Question :

निम्नलिखित में किस मिट्टी की प्रकृति उदासीन होती है?


A) जलोढ़
B) काली
C) कछारी
D) दोमट

Answer : A

Description :


जलोढ़ मिट्टी की प्रकृति उदासीन होती है, क्योंकि इस मिट्टी का पी.एच मान 7 होता है, जो की उदासीन है। यह गन्ने के लिए उपयुक्त होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?


A) इंदौर
B) खण्डवा
C) सीहोर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रदेश में कब प्रारंभ की गई?


A) 1 सितम्बर, 2010
B) 1 नवम्बर, 2010
C) 15 नवम्बर, 2010
D) 1 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर 1. सास-बहू मन्दिर
(ब) तिगवाँ 2. वराह अवतार
(स) उदयगिरि 3. विष्णु मन्दिर
(द) ग्वालियर 4. सूर्य मन्दिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer