Question :

निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा उमरिया जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता पायी जाती है। उस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड के जल अपघटन से पीला रंग होता है। तथा लाल रंग लोहे के ऑक्सीकरण से बनता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


2005 की खेल-नीति में राज्य सरकार ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दिए जाने की घोषणा की?


A) 20 लाख रु
B) 30 लाख रु
C) 50 लाख रु
D) 1 करोड़ रु

View Answer