Question :

निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा उमरिया जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता पायी जाती है। उस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड के जल अपघटन से पीला रंग होता है। तथा लाल रंग लोहे के ऑक्सीकरण से बनता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश राज्य में रेलमार्ग प्रशासनिक दृष्टि से किस रेलवे जोन के अन्तर्गत नहीं आते हैं?


A) मध्य रेलवे
B) पश्चिमी रेलवे
C) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
D) उत्तरी रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) शिवपुरी
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) सम्बलपुर

View Answer

Related Questions - 5


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer