Question :

निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा उमरिया जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता पायी जाती है। उस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड के जल अपघटन से पीला रंग होता है। तथा लाल रंग लोहे के ऑक्सीकरण से बनता है।


Related Questions - 1


देश का पहला पुरातत्व पार्क कहाँ स्थापित किया गया?


A) संग्रामपुर
B) मोहिनीगढ़
C) दरियाटोली
D) जदापुरा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन-सा है?


A) बड़वानी
B) खण्डवा
C) बैतुल
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

View Answer

Related Questions - 5


भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रुप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?


A) बरकाना प्रपात
B) चित्रकूट प्रपात
C) रजत प्रपात
D) केवटी प्रपात

View Answer