Question :

निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा उमरिया जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता पायी जाती है। उस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड के जल अपघटन से पीला रंग होता है। तथा लाल रंग लोहे के ऑक्सीकरण से बनता है।


Related Questions - 1


रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?


A) साँची स्तूप
B) सतधारा स्तूप
C) धमेख स्तूप
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 3


हिण्डोला महल कहाँ है?


A) शिवपुरी
B) माण्डू
C) रायसेन
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 4


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2007-08 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की शिशु मृत्यु दर में देश में कौन-सा स्थान था?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 5


चम्बल नदी का उद्गम स्थल 'जनापाव' निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) रीवा-पन्ना का पठार
C) बुन्देलखण्ड का पठार
D) बघेलखण्ड का पठार

View Answer