Question :

निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मण्डला, बालाघाट, शहडोल तथा उमरिया जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता पायी जाती है। उस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड के जल अपघटन से पीला रंग होता है। तथा लाल रंग लोहे के ऑक्सीकरण से बनता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पहली बार किसी साड़ी का पेटेंट कराया गया यह कौन-सी है?


A) चंदेरी साड़ी
B) महेश्वर साड़ी
C) खजुराहो साड़ी
D) निर्मली साड़ी

View Answer

Related Questions - 2


कोल बेड मीथेन गैस पाई जाती है:


A) शहडोल में
B) छिन्दवाड़ा में
C) शहडोल में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 3


वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?


A) उज्नैन
B) ग्वालियर
C) मण्डला
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer