Question :

वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?


A) उज्नैन
B) ग्वालियर
C) मण्डला
D) ओरछा

Answer : A

Description :


उज्जैन की उत्तर-पूर्व दिशा में तीन मील की दूरी पर स्थित ‘वेश्या टेकरी’ नामक टीला है। इस टीले के उत्खनन में एक विशाल स्तूप के अवशेष प्राप्त हुआ है। जिसका वेश्या पुत्री सेहिधीता द्वारा अशोक के शासन काल में करवाया गया था।


Related Questions - 1


किस जिले में संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र स्थित है?


A) शहडोल
B) छिन्दवाड़ा
C) उमरिया
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया?


A) 1989
B) 1994
C) 1998
D) 2000

View Answer

Related Questions - 3


विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?


A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कौन-सी है?


A) हुजूर (भोपाल)
B) गिर्द (ग्वालियर)
C) जबलपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?


A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला

View Answer