Question :

वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?


A) उज्नैन
B) ग्वालियर
C) मण्डला
D) ओरछा

Answer : A

Description :


उज्जैन की उत्तर-पूर्व दिशा में तीन मील की दूरी पर स्थित ‘वेश्या टेकरी’ नामक टीला है। इस टीले के उत्खनन में एक विशाल स्तूप के अवशेष प्राप्त हुआ है। जिसका वेश्या पुत्री सेहिधीता द्वारा अशोक के शासन काल में करवाया गया था।


Related Questions - 1


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer

Related Questions - 2


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है R.C.H- 2 कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) मातृ-मृत्युदर
B) शिशु मृत्युदर
C) सकल प्रजनन दर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह में इन्दौर की सेना का नेतृत्व किसने किया?


A) सुरेन्द्र साय
B) देवी सिंह
C) सआदत साँ
D) नारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 5


कृषि पर आधारित निजी तथा सहकारी क्षेत्रों में स्थापित होने वाले उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश वित्त निगम की स्थापना की गयी है, इसका मुख्यालय कहाँ है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer