मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?
A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के धार में परमार वंश के राजाभोज एक महान निर्माता थे। भोपाल का तालाब उन्होंने ही बनवाया था ये विद्वान् और लेखक थे। उनकी रचनाओं में समारांगणसूत्र, सरस्वती कंठाभरण, सिद्धान्त संग्रह आदि हैं। राजा भोज ने धार में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी।
Related Questions - 1
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?
A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी
Related Questions - 4
वर्ष 2001-2011 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?
A) 18.9 प्रतिशत
B) 19.8 प्रतिशत
C) 20.3 प्रतिशत
D) 21.6 प्रतिशत
Related Questions - 5
चिपको आन्दोलन से संबंधित हैं-
A) बाबा आम्टे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा
C) एच.एन. बहुगुणा
D) जयप्रकाश नारायण