Question :

मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के धार में परमार वंश के राजाभोज एक महान निर्माता थे। भोपाल का तालाब उन्होंने ही बनवाया था ये विद्वान् और लेखक थे। उनकी रचनाओं में समारांगणसूत्र, सरस्वती कंठाभरण, सिद्धान्त संग्रह आदि हैं। राजा भोज ने धार में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों’ का गठन किया गया है?


A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 4


जब फूलनदेवी ने आत्मसमर्पण किया, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुंदरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुनसिंह

View Answer