Question :

मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के धार में परमार वंश के राजाभोज एक महान निर्माता थे। भोपाल का तालाब उन्होंने ही बनवाया था ये विद्वान् और लेखक थे। उनकी रचनाओं में समारांगणसूत्र, सरस्वती कंठाभरण, सिद्धान्त संग्रह आदि हैं। राजा भोज ने धार में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर मे स्थित है?


A) जबलपुर
B) मसूरी
C) मुंबई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सफेद शेर वाला अभयारण्य किस जिला में स्थित है?


A) उमरिया
B) दमोह
C) शाजपुर
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


प्राथमिक शिक्षा का लोक व्यापीकरण का उदेश्य है-


A) प्रत्येक शिक्षा पर प्राथमिक शिक्षा की सुविधा एवं 3 किमी. पर माध्यमिक शिक्षा की सुविधा।
B) 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चो को स्कूल भेजना।
C) स्कूल छोड़ने की दर कम करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer