Question :

निम्नलिखित में से कौन से साहित्यकार संविधान निर्माता परिषद् के सदस्य रहे?


A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) भवानी प्रसाद मिश्र
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) गिरिजाकुमार माथुर

Answer : A

Description :


बालकृष्ण शर्मा नवीन ने महात्मा गाँधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और जेल गए। स्वतंत्रता के पश्चात् उन्हें संविधान निर्मात्री परिषद् का सदस्य बनाया गया। वे संसद सदस्य भी रहे।


Related Questions - 1


देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा ‘एयरटेल' के नाम से कहाँ शुरू की गई?


A) मध्यप्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तरप्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?


A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


देवी अहिल्या सम्मान से सम्मनित प्रथम विभुति कौन हैं?


A) तीजन बाई
B) कविता कृष्णमूर्ति
C) गंगा देवी
D) सोना बाई

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस शहर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का खण्डपीठ नहीं है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer