मध्यप्रदेश में नये परिसीमन 2008 के अंतर्गत कौन-से नवीन संसदीय क्षेत्र बनाये गये हैं?
A) देवास
B) रतलाम
C) 1 एवं 2 दोनों
D) केवल 1
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्परिसीमन के पश्चात् दो नए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-देवास एवं रतलाम अस्तित्व में आए हैं, जबकि शाजापुर एवं सिवनी का अस्तित्व अब समाप्त हो गया है।
Related Questions - 1
विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?
A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?
1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 3
भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?
A) अटल बिहारी बाजपेयी
B) चौ. चरण सिंह
C) इंद्र कुमार गुजराल
D) मोरारजी देसाई
Related Questions - 4
'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर
Related Questions - 5
निम्नलिखित कौन-सी परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य की सम्मिलित परियोजना है?
A) पेंच परियोजना
B) उर्मिल सागर परियोजना
C) बाण सागर परियोजना
D) रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना