Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

Answer : D

Description :


ताप्ती नदी मुल्ताई(बैतूल) से निकलकर पूर्व से पश्चिम की ओर नर्मदा के समानान्तर बहती हुई, खम्भात की खाड़ी में गिरती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का वह एकमात्र जिला कौन है जहाँ हीरे मिलते हैं?


A) महासमुन्द
B) धमतरी
C) पन्ना
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?


A) बरगी
B) नर्मदा
C) सुक्ता
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?


A) बेनगंगा
B) ताप्ती
C) तवा
D) नर्मदा

View Answer