Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

Answer : D

Description :


ताप्ती नदी मुल्ताई(बैतूल) से निकलकर पूर्व से पश्चिम की ओर नर्मदा के समानान्तर बहती हुई, खम्भात की खाड़ी में गिरती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए?


A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
B) बैतुल, रायसेन, डिण्डोरी, श्योपुर
C) रायसेन, बैतुल, पन्ना, डिण्डोरी
D) पन्ना, शिवपुरी, डिण्डोरी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?


A) ग्वालियर क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) होशंगाबाद क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार द्वारा अंगूर अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है?


A) खरगौन
B) शहडोल
C) रतलाम
D) मण्डला

View Answer