Question :

हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

Answer : A

Description :


एन्टियालकीड्स का राजदूत हेलियोडोरस शुंगवंश के राजा भागभद्र के शासन के 14वें वर्ष में उनके विदिशा स्थित दरबार में उपस्थित हुआ था। हेलियोडोरस ने विदिशा में ही गरुड़ स्तम्भ की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


ग्यारहवीं योजना में प्रदेश की साक्षरता दर कितने प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है?


A) 78 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 84 प्रतिशत
D) 86 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) शक्कर नदी
B) तवा नदी
C) बेतवा नदी
D) बीहड़ नदी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?


A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?


A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी

View Answer