Question :

हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

Answer : A

Description :


एन्टियालकीड्स का राजदूत हेलियोडोरस शुंगवंश के राजा भागभद्र के शासन के 14वें वर्ष में उनके विदिशा स्थित दरबार में उपस्थित हुआ था। हेलियोडोरस ने विदिशा में ही गरुड़ स्तम्भ की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) रीवा
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्नलिखित में से क्या उपधारित कर सकता है। 


A) दुष्प्रेरण
B) सामान्य आशय
C) सामान्य उद्देश्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


'केट' कहाँ स्थापित है?


A) धार
B) इन्दौर
C) राजगढ़
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में सबसे कम जिलों वाला संभाग है-


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) रीवा

View Answer