Question :

हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

Answer : A

Description :


एन्टियालकीड्स का राजदूत हेलियोडोरस शुंगवंश के राजा भागभद्र के शासन के 14वें वर्ष में उनके विदिशा स्थित दरबार में उपस्थित हुआ था। हेलियोडोरस ने विदिशा में ही गरुड़ स्तम्भ की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है?


A) खरगौन
B) मुरैना
C) राजगढ़
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?


A) छतरपुर
B) टीकमगढ़ में
C) रीवा में
D) गुना में

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?


A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

View Answer