Question :

हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

Answer : A

Description :


एन्टियालकीड्स का राजदूत हेलियोडोरस शुंगवंश के राजा भागभद्र के शासन के 14वें वर्ष में उनके विदिशा स्थित दरबार में उपस्थित हुआ था। हेलियोडोरस ने विदिशा में ही गरुड़ स्तम्भ की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?


A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई

View Answer

Related Questions - 2


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी विकास परियोजना में निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना नहीं है?


A) इन्दिरा सागर परियोजना
B) ओंकारेश्वर परियोजना
C) रविशंकर सागर परियोजना
D) महेश्वर जल विद्युत परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

View Answer