Question :

निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में महीन (टीसू) पेपर बनाने का कारखाना इन्दौर में, लकड़ी चीरने का कारखाना जबलपुर में, चिकबोर्ड, पार्टीकल बोर्ड बनाने का कारखाना इटारसी में तथा लाख बनाने का कारखाना उमरिया में स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 3


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्षेत्र में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?


A) चम्बल घाटी क्षेत्र
B) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
C) नर्मदा घाटी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी क्षेत्र

View Answer