Question :

निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में महीन (टीसू) पेपर बनाने का कारखाना इन्दौर में, लकड़ी चीरने का कारखाना जबलपुर में, चिकबोर्ड, पार्टीकल बोर्ड बनाने का कारखाना इटारसी में तथा लाख बनाने का कारखाना उमरिया में स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश को वर्षा के आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-


A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?


A) 1 नवम्बर
B) 1 मई
C) 1 अक्टूबर
D) 1 जनवरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात् है?


A) मालवा
B) बघेलखण्ड
C) बुन्देलखण्ड
D) नर्मदा घाटी

View Answer

Related Questions - 5


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुन्दरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुन सिंह

View Answer