Question :

निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में महीन (टीसू) पेपर बनाने का कारखाना इन्दौर में, लकड़ी चीरने का कारखाना जबलपुर में, चिकबोर्ड, पार्टीकल बोर्ड बनाने का कारखाना इटारसी में तथा लाख बनाने का कारखाना उमरिया में स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का लोक नृत्य है?


A) झाबुआ
B) शहडोल
C) सीधी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में हरसौंठ (जिप्सम) पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) बैतूल
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रशासन एवं नियंत्रण के लिए संविधान के किस अनुच्छेद मे राज्यपाल को विशेषाधिकार प्रदान किया गया है?


A) अनुच्छेद 5
B) अनुच्छेद 6
C) अनुच्छेद 7
D) अनुच्छेद 8

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने बाल्यावतार लिया था तथा भगवान राम भी वनवास के समय यहाँ आये थे?


A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) उज्जैन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer