Question :

निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में महीन (टीसू) पेपर बनाने का कारखाना इन्दौर में, लकड़ी चीरने का कारखाना जबलपुर में, चिकबोर्ड, पार्टीकल बोर्ड बनाने का कारखाना इटारसी में तथा लाख बनाने का कारखाना उमरिया में स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रुप में नहीं मिलता?


A) बिलासपुर
B) छिन्दवाड़ा
C) कोरिया
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश माइनिंग कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer