Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘आलमगीर’ का दरवाजा किस दुर्ग/महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग में
B) अशर्फी महल में
C) जहाँगीर महल में
D) अजयगढ़ दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 2


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?


A) मर्दनसिंह
B) ढिल्लन सिंह
C) दौलतसिंह
D) हिम्मत सिंह

View Answer

Related Questions - 4


एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?


A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) सागर

View Answer