Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से साहित्यकार बाल साहित्यकार हैं?


A) जानिसार अख्तर
B) मुल्ला रमूजी
C) जहूर बख्श
D) नरेश मेहता

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?


A) साल
B) शीशम
C) बबूल
D) बरगद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?


A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer