निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?
A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?
A) वर्षा पर्यन्त
B) प्रायद्वीपीय
C) द्वीपीय
D) वर्ष पर्यन्त
Related Questions - 3
वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?
A) बरगी
B) नर्मदा
C) सुक्ता
D) चम्बल
Related Questions - 4
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2
Related Questions - 5
‘औरत जात’ एवं ‘लाठी और भैंस’ किसकी रचना है?
A) जावेद अख्तर
B) मुल्ला रमूजी
C) असद भोपाली
D) पं. ग्याप्रसाद खुदी