Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में मध्यप्रदेश में कितने विश्व विद्यालय हैं?


A) 07
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है। कि-


A) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था
B) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
C) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


शीतकाल में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) शिवपुर
B) चित्रकूट
C) सिवनी
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

View Answer