Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?


A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में महीन कागज बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) हरदा
B) बैतुल
C) इन्दौर
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार की योजनानुसार मध्यप्रदेश के किस शहर में रेडीमेड गार्मेन्ट कॉम्पलेक्स विकसित किया जा रहा है?


A) भिण्ड
B) इन्दौर
C) टीकमगढ़
D) अशोकनगर

View Answer