Question :
A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?
A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।
Related Questions - 1
युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-
A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
असत्य कथन का चयन करें :
A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के बघेलखंडी भाषा किस जिले में नहीं बोली जाती है?
A) रीवा
B) सतना
C) उमरिया
D) छिन्दवाड़ा
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?
A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983
Related Questions - 5
राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर