Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौन-से वनों का विस्तार है?


A) सागौन के
B) साल के
C) खैर के
D) शीशम के

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल गैस घटना किस कंपनी में घटित हुई?


A) कार्बरिल
B) सेविल
C) मिक
D) यूनियन कार्बोइड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी थी?


A) 1911-1920
B) 1951-1960
C) 1981-1990
D) सभी दशक में बढ़ी है

View Answer

Related Questions - 5


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer