Question :
A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?
A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में एकमात्र घड़ी कारखाना बैतुल में स्थित है। ग्वालियर में बिस्कुट तथा दियासलाई बनाने का कारखाना है, जबकि सायकल उद्योग गुना में, छाता उद्योग महू (इन्दौर) तथा डीजल इंजन बनाने का कारखाना इन्दौर में है। इन्दौर में चमड़े के खिलौने बनाने का कारखाना भी स्थापित है।
Related Questions - 1
बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण है-
A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर के लिए जाना जाता है
C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 2
सत्य कथन का चयन करें:
A) मध्य प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन में देश में चौथा स्थान है
B) सोयाबीन, चना, अलसी, दलहन, अफीम के उत्पादन में प्रदेश का देश की में प्रथम स्थान है
C) ज्वार, तिल, तिलहन एवं अरहर के उत्पादन में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग हेतु आयु सीमा कितनी है?
A) 28 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 35 वर्ष
D) 40 वर्ष
Related Questions - 4
जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) रीवा
D) सागर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-
A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में