Question :

मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?


A) वर्षा पर्यन्त
B) प्रायद्वीपीय
C) द्वीपीय
D) वर्ष पर्यन्त

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति प्रायद्वीपीय प्रकार की है। प्रायद्वीपीय का अर्थ है वर्षा आधारित। मध्यप्रदेश में प्रवाहित होने वाली नदियाँ वर्षा पर आधारित है।


Related Questions - 1


महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलें हैं-


A) 265
B) 272
C) 342
D) 349

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य का खनिज उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवां

View Answer