Question :

मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?


A) वर्षा पर्यन्त
B) प्रायद्वीपीय
C) द्वीपीय
D) वर्ष पर्यन्त

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति प्रायद्वीपीय प्रकार की है। प्रायद्वीपीय का अर्थ है वर्षा आधारित। मध्यप्रदेश में प्रवाहित होने वाली नदियाँ वर्षा पर आधारित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?


A) जर्मनी
B) जापान
C) फ्रांस
D) 1 तथा 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एस.टी) के लिए आरक्षित है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में दो किमी. के अन्दर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है, वह कौन-सा स्थान है?


A) अमरकण्टक
B) दतिया
C) उमरिया
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का जन्म एवं मृत्यु वर्ष-


A) सन् 1886-1951
B) सन् 1971-1956
C) सन् 1896-1961
D) सन् 1900-1956

View Answer