Question :

निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

Answer : B

Description :


दक्षिण की ओर बहने वाली नदी बेनगंगा है, जबकि चम्बल, सोन, बेतवा, जान्न केन, कालीसिंध एवं पार्वती उत्तर की ओर बहती हैं। पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ नर्मदा और ताप्ती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले थे?


A) 45
B) 55
C) 61
D) 43

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कुल भूमि में कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग कितना है?


A) 48 प्रतिशत
B) 49 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 52 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश के किस जिले में भीमबेटका जैसी गुफा मिली है?


A) रायसेन
B) रतलाम
C) नीमच
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


बाँधव तथा माण्डू ताप विद्युत गृह निम्नलिखित किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer