Question :

निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

Answer : B

Description :


दक्षिण की ओर बहने वाली नदी बेनगंगा है, जबकि चम्बल, सोन, बेतवा, जान्न केन, कालीसिंध एवं पार्वती उत्तर की ओर बहती हैं। पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ नर्मदा और ताप्ती हैं।


Related Questions - 1


योजना आयोग द्वारा आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?


A) कृषि एवं सहकारिता
B) उद्योग एवं खनिज
C) कर्जा एवं शिक्षा
D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) दतिया
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-


A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

View Answer