Question :

निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

Answer : B

Description :


दक्षिण की ओर बहने वाली नदी बेनगंगा है, जबकि चम्बल, सोन, बेतवा, जान्न केन, कालीसिंध एवं पार्वती उत्तर की ओर बहती हैं। पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ नर्मदा और ताप्ती हैं।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में स्थित है?


A) उज्जैन
B) सागर
C) छतरपुर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


जबलपुर किसलिए प्रसिद्ध है?


A) चूना पत्थर के भण्डार
B) बॉक्साइट के भण्डार
C) संगमरमर की चट्टानें
D) लिग्नाइट के भंडार

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम नहीं है?


A) जी.सी.एफ. जबलपुर (गन कैरेज फैक्ट्री)
B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि.
C) ग्वालियर लेदर फैक्ट्री
D) अल्केलॉयड फैक्ट्री नीमच

View Answer