Question :

कालिदास सम्मान की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1980
C) 1982
D) 1985

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय कालिदास सम्मान की स्थापना वर्ष 1980 में कला क्षेत्र में सजृनात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से की गई है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर दो लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।


Related Questions - 1


केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?


A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


ऑयल एवं पशु आहार संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) बीना
B) मुरैना
C) धार
D) बावई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 4


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer