Question :

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट ‘वोमेन इन इण्डिया हाउ फ्री हाउ इक्वल’ के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु कितनी है?


A) 57 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 65 वर्ष

Answer : A

Description :


संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु देश में न्यूनतम (57 वर्ष) है। यह केरल में सर्वाधिक 75 वर्ष है। मध्यप्रदेश में बालिका मृत्यु-दर भी सर्वाधिक है। प्रति हजार में 97 लड़कियाँ जन्म के प्रथम वर्ष में ही मौत के मुँह में समा जाती हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की मिट्टी अपरदन में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है-


A) नर्मदा की घाटी
B) चम्बल की घाटी
C) सोन की घाटी
D) ताप्ती की घाटी

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती थी?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer