Question :

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट ‘वोमेन इन इण्डिया हाउ फ्री हाउ इक्वल’ के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु कितनी है?


A) 57 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 65 वर्ष

Answer : A

Description :


संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु देश में न्यूनतम (57 वर्ष) है। यह केरल में सर्वाधिक 75 वर्ष है। मध्यप्रदेश में बालिका मृत्यु-दर भी सर्वाधिक है। प्रति हजार में 97 लड़कियाँ जन्म के प्रथम वर्ष में ही मौत के मुँह में समा जाती हैं।


Related Questions - 1


कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या कितनी है?


A) 225
B) 248
C) 313
D) 340

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे-


A) के. सी. रेड्डी
B) हरि विनायक पाटस्कर
C) पट्टाभि सीतारमैया
D) सत्य नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


'मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड' का गठन कब किया गया?


A) 1991
B) 1995
C) 1999
D) 2003

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?


A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)

View Answer