संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट ‘वोमेन इन इण्डिया हाउ फ्री हाउ इक्वल’ के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु कितनी है?
A) 57 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 65 वर्ष
Answer : A
Description :
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु देश में न्यूनतम (57 वर्ष) है। यह केरल में सर्वाधिक 75 वर्ष है। मध्यप्रदेश में बालिका मृत्यु-दर भी सर्वाधिक है। प्रति हजार में 97 लड़कियाँ जन्म के प्रथम वर्ष में ही मौत के मुँह में समा जाती हैं।
Related Questions - 1
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?
A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत
Related Questions - 2
विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों के साथ मिलती है?
A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-
A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।
Related Questions - 4
किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?
A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण
Related Questions - 5
वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?
A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट