Question :

मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए 29 स्थान हैं। जिसमें से छः (पूर्व में 5 थे, जो नए परिसीमन-2008 के बाद 6 हो गये) स्थान प्रदेश की अनुसूचित-जनजाति (एस.टी) के लिए आरक्षित किए गए हैं।


Related Questions - 1


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में सबसे कम जिलों वाला संभाग है-


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 5


जगण श्याम थे-


A) लोक चित्रकार
B) लोक नर्तक
C) लोक गायक
D) वादक

View Answer