Question :

मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए 29 स्थान हैं। जिसमें से छः (पूर्व में 5 थे, जो नए परिसीमन-2008 के बाद 6 हो गये) स्थान प्रदेश की अनुसूचित-जनजाति (एस.टी) के लिए आरक्षित किए गए हैं।


Related Questions - 1


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 3


1857 के विद्रोह में इन्दौर की सेना का नेतृत्व किसने किया?


A) सुरेन्द्र साय
B) देवी सिंह
C) सआदत साँ
D) नारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?


A) साल
B) शीशम
C) बबूल
D) बरगद

View Answer