Question :

मध्यप्रदेश में नगर पालिका अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 1956 में प्रथम नगरपालिका अधिनियम पारित किया गया जिसमें 442 धारा थी, लेकिन इसे 1961 में प्रथम संशोधन के साथ लागू किया गया।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 3


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस पक्षी विज्ञानी ने मध्यप्रदेश के पक्षियों का अध्ययन किया है?


A) एच.ई. बार्नस्
B) सलीम अली
C) हिसलर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer