Question :

मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप में नहीं मिलता है?


A) बिलासपुर
B) छिंदवाड़ा
C) कोरि
D) रीवा

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सिलीमैनाइट खनिज मिलता है, यहाँ कोयला खनिज रूप में नहीं मिलता, जबकि बिलासपुर, छिंदवाड़ा तथा कोरिया में कोयला खनिज के रूप में पाया जाता है।


Related Questions - 1


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला पॉवरलूम उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) बुरहानपुर
B) छिंदवाड़ा
C) टीकमगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए :

 

 विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. सिलिमेनाइट  1. गोविन्दपुर
 B. टिन  2. जबलपुर
 C. एस्बेस्टॉस  3. झाबुआ
 D. फ्लोराइट  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer