Question :

मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने बाल्यावतार लिया था तथा भगवान राम भी वनवास के समय यहाँ आये थे?


A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) उज्जैन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में चित्रकूट अपने प्राकृतिक-सौन्दर्य के लिये जाना जाता है। जन श्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने यहाँ बाल्यावतार लिया था। भगवान राम भी वनवास के समय चित्रकूट आये थे।


Related Questions - 1


देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?


A) इन्दिरा सागर
B) गांधी सागर
C) बाण सागर
D) यशवन्त सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 41
B) 45
C) 47
D) 50

View Answer