Question :
A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन
Answer : C
बघेलिन महल कहाँ स्थित है?
A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के मण्डला दुर्ग में दो महल हैं, जिसमें एक मोती महल तथा दूसरा बघेलिन का महल है। इन्हें राजा ह्रदय शाह ने बनवाया था। बघेलिन का महल पर्यटन की दृष्टि से दर्शनीय है।
Related Questions - 1
नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत-
A) अमरंकटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म किस स्थान पर हुआ?
A) भाबरा
B) बरेठा
C) राधोगढ़
D) जैतपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का एकमात्र ‘एस्बेस्टॉस’ उत्पादक जिला कौन सा है?
A) खण्डवा
B) मंदसौर
C) बालाघाट
D) झाबुआ
Related Questions - 4
सुमेलित करें:
सूची-I | सूची-II |
(आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान | (1) शिवपुरी |
(ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान | (2) मण्डला |
(स) माधव राष्ट्रीय उद्यान | (3) बस्तर |
(द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान | (4) शहडोल |
कूट : अ, ब, स, द
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?
A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया