Question :

मध्यप्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कब की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 2001
D) 2005

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में लंबित पड़े मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की शुरुआत की गई इसकी सुरुआत 1 अप्रैल, 2001 से की गई, प्रदेश में इनकी संख्या 85 है।


Related Questions - 1


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 3


बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer