Question :

निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

Answer : D

Description :


'फायर क्ले' कही जाने वाली अग्निरोधी मिट्टी अधिकतर कोयले की खानों से प्राप्त की जाती है। यह मिट्टी 1600°F तक भी नहीं जलती इसलिए इसका उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘इज्तिमा’ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-


A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिचिंत क्षेत्र किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) मुरैना
C) टीकमगढ़
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 4


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 5


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer