Question :

निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

Answer : D

Description :


'फायर क्ले' कही जाने वाली अग्निरोधी मिट्टी अधिकतर कोयले की खानों से प्राप्त की जाती है। यह मिट्टी 1600°F तक भी नहीं जलती इसलिए इसका उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?


A) संध्या अग्रवाल
B) स्निग्धा मेहता
C) मीना
D) कु. राजेश्वरी ढोलकिया

View Answer

Related Questions - 2


धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

View Answer

Related Questions - 3


आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 5


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?


A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए

View Answer