Question :

निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

Answer : D

Description :


'फायर क्ले' कही जाने वाली अग्निरोधी मिट्टी अधिकतर कोयले की खानों से प्राप्त की जाती है। यह मिट्टी 1600°F तक भी नहीं जलती इसलिए इसका उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है।


Related Questions - 1


राज्य का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है-


A) कस्तूरबा (इंदौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) दबोह (भिण्ड)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का रेलवे जोन कहाँ बनाया गया है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी इमारत का निर्माण सम्राट अशोक के राज्य काल में हुआ?


A) खजुराहों का मंदिर
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) भोजपुर का शिवमन्दिर
D) साँची का स्तूप

View Answer