Question :

आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश डी.आई.जी. ऑफिस प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का भी पहला डी.आई.जी. ऑफिस है जिसे आई.एस.ओ. 9001-2000 प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है।


Related Questions - 1


ओंकारेश्वर जल विद्युत केन्द्र की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 350 मेगावॉट
B) 450 मेगावॉट
C) 520 मेगावॉट
D) 770 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का भरहुत स्तूप कहाँ से खोजा गया?


A) उज्जैन
B) विदिशा
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 4


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 5


मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?


A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल

View Answer