Question :

भोपाल गैस घटना किस कंपनी में घटित हुई?


A) कार्बरिल
B) सेविल
C) मिक
D) यूनियन कार्बोइड

Answer : D

Description :


भोपाल गैस घटना अमेरिका की यूनियन कार्बोइड में हुई जो कार्बरिल नाम से कीटनाशक बनाती थी जिसे बाजार में सेविल के नाम से बेचा जाता था, जबकि इससे जहरीली ‘मिक’ गैस का रिसाव हुआ था।


Related Questions - 1


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चलाया गया ‘ऑपरेशन क्वालिटी’ किससे संबंधित है?


A) प्रशिक्षण
B) स्वास्थ्य
C) खेलकूद
D) अच्छी फसल किस्में

View Answer

Related Questions - 4


राजा भोज ने शासन किया-


A) बस्तर पर
B) धार पर
C) महाकौशल पर
D) उज्जैन पर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer