Question :

मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?


A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

Answer : D

Description :


पेंच परियोजना महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय परियोजना है। यह छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है। इस परियोजना की पूर्ण जल भण्डारण क्षमता 57,700 मिलियन घनमीटर है जिसमें 35000 मिलियन घनमीटर जल मध्यप्रदेश को मिलेगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26वाँ
B) 27वाँ
C) 28वाँ
D) 29वाँ

View Answer

Related Questions - 2


रानी अवन्तिबाई सागर (बरगी) परियोजना बिजौला गाँव के समीप क्रियान्वित की गई है। यह परियोजना निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) बुरहानपुर
B) मण्डला
C) नरसिंहपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय खनिज नीति के अनुसरण में मध्यप्रदेश खनिज नीति कब घोषित हुई है?


A) 1990
B) 1995
C) 2001
D) 2002

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में स्थित है?


A) उज्जैन
B) सागर
C) छतरपुर
D) रतलाम

View Answer