Question :

मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?


A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

Answer : D

Description :


पेंच परियोजना महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय परियोजना है। यह छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है। इस परियोजना की पूर्ण जल भण्डारण क्षमता 57,700 मिलियन घनमीटर है जिसमें 35000 मिलियन घनमीटर जल मध्यप्रदेश को मिलेगा।


Related Questions - 1


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय किस विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम है?


A) इंदौर विश्वविद्यालय
B) भोपाल विश्वविद्यालय
C) जबलपुर विश्वविद्यालय
D) सागर विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 3


साक्षरता की दृष्टि से मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला सर्वाधिक साक्षर है?


A) इन्दौर
B) दमोह
C) सागर
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश वन विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1972
B) 1973
C) 1974
D) 1975

View Answer