Question :

वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की पशु गणना 2003 के अनुसार पशुओं की संख्या निम्न है-

 

कुल पशुधन 2.56 करोड़, गौ एवं भैंस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 100.62 लाख है, भेड़ों की संख्या 5.46 लाख, बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) उमरिया
B) छिंदवाड़ा
C) मन्दसौर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में ‘तात्या टोपे’ स्टेडियम कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का संशोधित अधिनियम किस अधिनियम द्वारा प्रतिस्थपित किया गया है?


A) अधिनियम 2005
B) अधिनियम 2006
C) अधिनियम 2011
D) अधिनियम 2012

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है और न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?


A) बहुजन समाज पार्टी
B) समाजवादी पार्टी
C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

View Answer