Question :

वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की पशु गणना 2003 के अनुसार पशुओं की संख्या निम्न है-

 

कुल पशुधन 2.56 करोड़, गौ एवं भैंस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 100.62 लाख है, भेड़ों की संख्या 5.46 लाख, बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख


Related Questions - 1


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस नगर निगम क्षेत्र की सर्वाधिक जनसंख्या है?


A) इन्दौर रीवा
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 2.5 वर्ष
D) 3 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में ऊनी कपड़े का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) सागर
D) खण्डवा

View Answer