Question :

वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की पशु गणना 2003 के अनुसार पशुओं की संख्या निम्न है-

 

कुल पशुधन 2.56 करोड़, गौ एवं भैंस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 100.62 लाख है, भेड़ों की संख्या 5.46 लाख, बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस किले के निकटवर्ती क्षेत्र में शुक अर्थात् तोतों का क्षेत्र है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गूजरी महल
C) गिन्नौरगढ़ का किला
D) रायसेन का दुर्ग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी निम्नलिखित में किसे कहा जाता है?


A) बालाघाट
B) सिंगरौली
C) अशोकनगर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

View Answer

Related Questions - 4


धार्मिक नगरी उज्जैन में निम्नलिखित दर्शनीय स्थनों में कौन-कौन शामिल हैं?

 

(1) महाकालेश्वर मंदिर

(2) कालियादह

(3) जन्तर-मन्तर

(4) संदीपनी आश्रम

 

सही कूट चुनेः


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 3, 5
C) 1, 2, 3, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?


A) चूने से
B) लोहे से
C) कार्बन से
D) जिंक से

View Answer