Question :

वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की पशु गणना 2003 के अनुसार पशुओं की संख्या निम्न है-

 

कुल पशुधन 2.56 करोड़, गौ एवं भैंस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 100.62 लाख है, भेड़ों की संख्या 5.46 लाख, बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख


Related Questions - 1


निम्नलिखित में खरीफ ऋतू की फसल कौन-सी है?


A) मूँगफली
B) तिल
C) तुअर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?


A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


राजघाट बाँध किस नदी पर बना है?


A) ताप्ती
B) बेतवा
C) पार्वती
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस नगर का नाम डॉ. अम्बेडकर के नाम पर किया गया है?


A) दमोह
B) महू
C) अम्बिकापुर
D) विजयपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में लौटने वाले मॉनसून से होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं?


A) पाला
B) मावठा
C) ओला
D) सियाला

View Answer