Question :

प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में भेल (BHEL) द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरु (भोपाल) को प्रदेश ही नहीं देश में पहली बार आई.एस.ओ. – 9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?


A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी

View Answer

Related Questions - 2


मद् सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?


A) जुलाई, 2005
B) अगस्त, 2006
C) सितम्बर, 2007
D) नवम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 3


बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?


A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म

View Answer

Related Questions - 4


34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?


A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल नहीं है?


A) खजुराहो के मंदिर
B) भीमबेटका की गुफाएँ
C) साँची का स्पूप
D) माण्डू का महल

View Answer