Question :

प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में भेल (BHEL) द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरु (भोपाल) को प्रदेश ही नहीं देश में पहली बार आई.एस.ओ. – 9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?


A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?


A) बुरहानपुर
B) गुना
C) चंद्रपुरा
D) जावरा

View Answer

Related Questions - 3


"सेटविन योजना' किससे सम्बान्धित है?


A) गुमटी निर्माण
B) एग्रो क्लिनिक निर्माण
C) आवास निर्माण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?


A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer