Question :

मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए-


A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
B) आय 30 लाख से अधिक हो
C) (1) और (2)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


नगर निगम की स्थापना 1 लाख से अधिक जनसंख्या तथा 30 लाख से अधिक आय वाले नगर में स्थापित की जाती है, मध्यप्रदेश में 14 नगर निगम हैं।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?


A) शिवपुरी
B) शहडोल
C) मण्डला
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्तकालीन मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) तिगवा का विष्णु मंदिर
B) भूमरा का शिवमंदिर
C) नचनाकुठार का पार्वती मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer