Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्तकालीन मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) तिगवा का विष्णु मंदिर
B) भूमरा का शिवमंदिर
C) नचनाकुठार का पार्वती मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


तिगवा मंदिर जबलपुर, भूमरा का शिवमंदिर सतना, नचना कुठार का पार्वती मंदिर पन्ना तथा खोह मंदिर सतना में है। इसके अलावा उदयगिरि की गुफाएँ एवं बाघ की गुफाएँ भी गुप्त कालीन स्थापत्य एवं कला के उत्कृष्ट नमूने हैं।


Related Questions - 1


विख्यात् ‘आल्हाखंड’ किसकी रचना है?


A) सिंगाजी
B) जगनिक
C) भूषण
D) केशवदास

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश देश का कितना प्रतिशत ताँबा उत्पादन करता है


A) 18 प्रतिशत
B) 22 प्रतिशत
C) 25 प्रतिशत
D) 30 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


लिम्बाराम का नाम किस खेल से सम्बन्धित है?


A) हॉकी
B) तीरंदाजी
C) 100 मीटर दौड़
D) क्रिकेट

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास सम्मान प्रारंभ में किस क्षेत्र में दिया जाता था?


A) शास्त्रीय संगीत
B) रुपंकार
C) रंगकर्म
D) उपर्युक्त सभी

View Answer