Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्तकालीन मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) तिगवा का विष्णु मंदिर
B) भूमरा का शिवमंदिर
C) नचनाकुठार का पार्वती मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


तिगवा मंदिर जबलपुर, भूमरा का शिवमंदिर सतना, नचना कुठार का पार्वती मंदिर पन्ना तथा खोह मंदिर सतना में है। इसके अलावा उदयगिरि की गुफाएँ एवं बाघ की गुफाएँ भी गुप्त कालीन स्थापत्य एवं कला के उत्कृष्ट नमूने हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल है-


A) 3,42,239 वर्ग किमी.
B) 3,40,252 वर्ग किमी.
C) 3,08,245 वर्ग किमी.
D) 3,07,713 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी थी?


A) 1911-1920
B) 1951-1960
C) 1981-1990
D) सभी दशक में बढ़ी है

View Answer