Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने 2005 में दो नये कौन से पुरस्कारों की घोषणा की थी?


A) संत रविदास पुरस्कार
B) वाकणकर सम्मान
C) (1) एवं (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश सरकार ने एक-एक लाख रुपये के दो पुरस्कार संत रविदास पुरस्कार एवं वाकणकर सम्मान की स्थापना की है। इसमें से पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


हरिशंकर परसाई को मुख्यतः किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है?


A) कहानी लेखन
B) निबंध लेखन
C) व्यंग्य लेखन
D) नाटक लेखन

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में लेदर कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की गई है?


A) देवास
B) दतिया
C) छतरपुर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 5


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) दतिया
D) इन्दौर

View Answer