Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने 2005 में दो नये कौन से पुरस्कारों की घोषणा की थी?


A) संत रविदास पुरस्कार
B) वाकणकर सम्मान
C) (1) एवं (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश सरकार ने एक-एक लाख रुपये के दो पुरस्कार संत रविदास पुरस्कार एवं वाकणकर सम्मान की स्थापना की है। इसमें से पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटी बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) पाताल कोट
B) सुनहरी पहाड़ियाँ
C) पनार पानी
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नहरों द्वारा सिंचाई का प्रतिशत कितना है?


A) 15.2%
B) 16.6%
C) 19.23%
D) 21.51%

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए :

 

 विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. सिलिमेनाइट  1. गोविन्दपुर
 B. टिन  2. जबलपुर
 C. एस्बेस्टॉस  3. झाबुआ
 D. फ्लोराइट  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलें हैं-


A) 265
B) 272
C) 342
D) 349

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?   


A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970

View Answer