Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने 2005 में दो नये कौन से पुरस्कारों की घोषणा की थी?


A) संत रविदास पुरस्कार
B) वाकणकर सम्मान
C) (1) एवं (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश सरकार ने एक-एक लाख रुपये के दो पुरस्कार संत रविदास पुरस्कार एवं वाकणकर सम्मान की स्थापना की है। इसमें से पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार है।


Related Questions - 1


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 2


‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?


A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम क्या था?


A) कृष्णा राव
B) सिद्धरमैया
C) शिवपुत्र
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

View Answer