Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मौलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?


A) अनुच्छेद 20
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 18
D) अनुच्छेद 17

Answer : D

Description :


अनुच्छेद-17 के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को मौलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक अधिकार दिया गया। इस अधिनियम में छूआछूत संबंधी अपराधों के विरुद्ध दण्ड में वृद्धि की गई है तथा दलितों पर अत्याचार के विरुद्ध कठोर दंड का प्रावधान किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?


A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

View Answer

Related Questions - 4


उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत है-


A) 1000 मिलीमीटर
B) 1188 मिलीमीटर
C) 1234 मिलीमीटर
D) 1371 मिलीमीटर

View Answer