मध्यप्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
A) 9
B) 10
C) 11
D) 12
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में वर्तमान में 10 राष्ट्रीय उद्यान हैं, इनमें कान्हा, बाँधवगढ़, माधव, पन्ना, संजय, पेंच, सतपुड़ा, वन विहार, फॉसिल तथा ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान आते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है
A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए-
बाँध | सम्बधित नदी |
(A) पुनासा | (1) सोन |
(B) गाँधीसागर | (2) बेतवा |
(C) बाणसागर | (3) चम्बल |
(D) माताटीला | (4) नर्मदा |
कूट : A B C D
A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?
A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?
लोक साहित्यकार - जन्म स्थल
A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज