Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर JNNURM में शामिल नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का ग्वालियर शहर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय अर्बन रिन्यूवल मिशन (जे.एन.एन.यू.आर.एम.) के अंतर्गत शामिल नहीं है। मध्यप्रदेश के चार शहर जबलपुर, उज्जैन, इन्दौर एवं भोपाल को JNNURM में शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है R.C.H- 2 कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) मातृ-मृत्युदर
B) शिशु मृत्युदर
C) सकल प्रजनन दर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?


A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%

View Answer

Related Questions - 3


भारत का शेक्सपियर किसे कहा जाता है?


A) कालिदास
B) वाल्मीकि
C) भर्तृहरि
D) भवभूति

View Answer

Related Questions - 4


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer