Question :

मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?


A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन

Answer : D

Description :


संगीत निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विख्यात् संगीतकार राजेश रोशन को प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने 9 फरवरी, 2012 को इन्दौर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। उन्हें सम्मानस्वरुप दो लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer

Related Questions - 3


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


टंगस्टन के लिए मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) बालाघाट क्षेत्र
D) होशंगाबाद क्षेत्र

View Answer