Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किन क्षेत्रों में नयी फेलोशिप देना प्रारंभ किया है?


A) स्वतंत्रता संग्राम
B) राजनीति
C) समाजशास्त्र-साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य सरकार ने 1 दिसम्बर, 2004, से तीन नये क्षेत्रों-स्वाधीनता संग्राम, राजनीति, समाजशास्त्र और साहित्य में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों के लिए नई फेलोशिप देने की घोषणा की है। इसकी राशि एक-एक लाख रुपये होगी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 3


तृतीय पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी?


A) 1961 से 66
B) 1962 से 67
C) 1963 से 68
D) 1964 से 69

View Answer

Related Questions - 4


कबीर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति हैं-


A) पं. सत्यनारायण शर्मा
B) गोपाल कृष्णा
C) स्वामी रामस्वरुप शर्मा
D) पूरन चन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer