Question :

इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

Answer : B

Description :


1956 के पूर्व मध्यप्रदेश रीवा विंध्यप्रदेश, जबलपुर, महाकौशल, भोपाल, भोपाल राज्य की एवं ग्वालियर तथा इन्दौर मध्यभारत की राजधानी रही है, जबकि 1956 में पुनर्गठित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को बनाया गया है।


Related Questions - 1


निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

नाम      -      स्थापना वर्ष


A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश मे नर्मदा नदी की लंबाई है-


A) 1977 किमी.
B) 1978 किमी.
C) 1077 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पुनर्गठित राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मण्डल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) राज्य के मुख्य सचिव
D) आदिम जाति कल्याण मंत्री

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्ष 2010-11 को किस वर्ष के रूप में मनाया गया था?


A) वन वर्ष
B) बाँस वर्ष
C) वन्यजीव वर्ष
D) खाद्य सुरक्षा वर्ष

View Answer