Question :

इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

Answer : B

Description :


1956 के पूर्व मध्यप्रदेश रीवा विंध्यप्रदेश, जबलपुर, महाकौशल, भोपाल, भोपाल राज्य की एवं ग्वालियर तथा इन्दौर मध्यभारत की राजधानी रही है, जबकि 1956 में पुनर्गठित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को बनाया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में हवा महल कहाँ स्थित है?


A) बांधोगढ़ दुर्ग में
B) चन्देरी दुर्ग में
C) मंदसौर के किले में
D) ओरछा दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी धूपगढ़ किस जिले में स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) रीवा
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की ग्राम स्वाराज की इस नई व्यवस्था में ग्राम पंचायत की सभा को प्रतिनिधि इकाई माना गया है। इनमें प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम सभा होती है।


A) चार
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में महीन कागज बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) हरदा
B) बैतुल
C) इन्दौर
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 5


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer