Question :

मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?


A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत

Answer : B

Description :


सागौन के घने वन जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा और मण्डला जिलों में स्थित हैं। होशंगाबाद की बोरी की घाटी में 3.4 मी. परिमिति में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं। मध्यप्रदेश की सागौन की लकड़ी में विकसित ग्रेन होती है, जिसके कारण लकड़ी के सामान में एक विशेष सौंदर्य आ जाता है। अत: इस लकड़ी की माँग सर्वाधिक होती है।


Related Questions - 1


रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?


A) साँची स्तूप
B) सतधारा स्तूप
C) धमेख स्तूप
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को अनुसूचित जाति प्रतिशत में देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) 15वाँ
B) 16वाँ
C) 17वाँ
D) 18वाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

View Answer