Question :

मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?


A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत

Answer : B

Description :


सागौन के घने वन जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा और मण्डला जिलों में स्थित हैं। होशंगाबाद की बोरी की घाटी में 3.4 मी. परिमिति में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं। मध्यप्रदेश की सागौन की लकड़ी में विकसित ग्रेन होती है, जिसके कारण लकड़ी के सामान में एक विशेष सौंदर्य आ जाता है। अत: इस लकड़ी की माँग सर्वाधिक होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 2


‘माई की बगिया’ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) शहडोल
C) मण्डला
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की खेल राजधानी किसे कहा जाता है?


A) जबलपुर
B) सिंगरौली
C) इंदौर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के वार्षिक बजट में सबसे अधिक आय का स्रोत क्या है?


A) वन
B) भू-राजस्व
C) खनिज
D) विक्रय-कर

View Answer