मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?
A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत
Answer : B
Description :
सागौन के घने वन जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा और मण्डला जिलों में स्थित हैं। होशंगाबाद की बोरी की घाटी में 3.4 मी. परिमिति में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं। मध्यप्रदेश की सागौन की लकड़ी में विकसित ग्रेन होती है, जिसके कारण लकड़ी के सामान में एक विशेष सौंदर्य आ जाता है। अत: इस लकड़ी की माँग सर्वाधिक होती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक साक्षर जिला समूह को पहचानिए-
A) नरसिंहपुर, जबलपुर, सीधी, शहडोल, दतिया
B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर
C) नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, दतिया
D) जबलपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, दमोह।
Related Questions - 2
मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?
A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
A) विद्याचरण शुल्क
B) रविशंकर शुल्क
C) श्यामचरण शुल्क
D) डॉ. पट्टाभि सीतारमैया