Question :

मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?


A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत

Answer : B

Description :


सागौन के घने वन जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा और मण्डला जिलों में स्थित हैं। होशंगाबाद की बोरी की घाटी में 3.4 मी. परिमिति में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं। मध्यप्रदेश की सागौन की लकड़ी में विकसित ग्रेन होती है, जिसके कारण लकड़ी के सामान में एक विशेष सौंदर्य आ जाता है। अत: इस लकड़ी की माँग सर्वाधिक होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या का प्रतिशत किस जिले में है?


A) दतिया
B) उज्जैन
C) टीकमगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा खिलाड़ी पाकिस्तान हॉकी टीम का कप्तान बना?


A) असलम शेरखान
B) लतीफ अनवर
C) मेजर जगदाले
D) बन्ने खाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

View Answer