Question :

मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?


A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत

Answer : B

Description :


सागौन के घने वन जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा और मण्डला जिलों में स्थित हैं। होशंगाबाद की बोरी की घाटी में 3.4 मी. परिमिति में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं। मध्यप्रदेश की सागौन की लकड़ी में विकसित ग्रेन होती है, जिसके कारण लकड़ी के सामान में एक विशेष सौंदर्य आ जाता है। अत: इस लकड़ी की माँग सर्वाधिक होती है।


Related Questions - 1


विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-


A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 3


'थांबर परियोजना' किस जिले में स्थित है?


A) मण्डला
B) छिंदवाड़ा
C) बालाघाट
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें हैं?


A) 40
B) 29
C) 11
D) 16

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन सा नगर कर्क रेखा के उत्तर में है?


A) बैतूल
B) रीवा
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer