Question :

मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?


A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत

Answer : B

Description :


सागौन के घने वन जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा और मण्डला जिलों में स्थित हैं। होशंगाबाद की बोरी की घाटी में 3.4 मी. परिमिति में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं। मध्यप्रदेश की सागौन की लकड़ी में विकसित ग्रेन होती है, जिसके कारण लकड़ी के सामान में एक विशेष सौंदर्य आ जाता है। अत: इस लकड़ी की माँग सर्वाधिक होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-


A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के सर्वाधित उत्पादन के लिए जाना जाता है?


A) रुई
B) सोयाबीन
C) धान
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी नदी गोदावरी में मिलती है?


A) बेनगंगा
B) वर्धा
C) इन्द्रावती
D) कूनो

View Answer

Related Questions - 4


किलों का रत्न किस दुर्ग को कहा जाता है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) मंदसौर का किला
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer