Question :

प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?


A) सुहागपुर
B) सिंगरौली
C) मोहपानी
D) कोरार

Answer : B

Description :


प्रदेश के सिंगरौली कोयला क्षेत्र में देश की सबसे मोटी तथा विश्व में दूसरे नम्बर की सबसे मोटी (136 मीटर) कोयले की परत पायी गई हैं। यहाँ कोयले पर आधारित चार सुपर पॉवर स्टेशन लगाये गये हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से सम्बन्धित राजवंश कौन-सा है?


A) चेर
B) कलचुरी
C) चेदि
D) राष्ट्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


भीमबेटका कहाँ पर है?


A) बैतूल
B) मण्डला
C) रायसेन
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


सहरिया जनजाति किस सम्भाग में है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) नर्मदापुरम्
D) चम्बल

View Answer