Question :

प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?


A) सुहागपुर
B) सिंगरौली
C) मोहपानी
D) कोरार

Answer : B

Description :


प्रदेश के सिंगरौली कोयला क्षेत्र में देश की सबसे मोटी तथा विश्व में दूसरे नम्बर की सबसे मोटी (136 मीटर) कोयले की परत पायी गई हैं। यहाँ कोयले पर आधारित चार सुपर पॉवर स्टेशन लगाये गये हैं।


Related Questions - 1


खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?


A) तेल
B) गोंद
C) लाख
D) कत्था

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य योजना मण्डल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) विधान सभा अध्यक्ष
D) योजना मंश्री

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?

 

(1) राजवाड़ा

(2) खजराना मंदिर

(3) बड़ा गणपति मंदिर

(4) काँच मंदिर

(5) मानव संग्रहालय

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


किस राजवंश ने भारत को प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिर दिए?


A) परमार
B) मौर्य
C) चंदेल
D) होल्कर

View Answer