Question :

प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?


A) सुहागपुर
B) सिंगरौली
C) मोहपानी
D) कोरार

Answer : B

Description :


प्रदेश के सिंगरौली कोयला क्षेत्र में देश की सबसे मोटी तथा विश्व में दूसरे नम्बर की सबसे मोटी (136 मीटर) कोयले की परत पायी गई हैं। यहाँ कोयले पर आधारित चार सुपर पॉवर स्टेशन लगाये गये हैं।


Related Questions - 1


यहाँ का किला और साड़ियाँ दोनों ही मशहूर हैं-


A) असीरगढ़
B) रायसेन
C) ग्वालियर
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 2


73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला प्रथम राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) पंजाब
C) आंध्रप्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?


A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन

View Answer

Related Questions - 5


मथुरा रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोरसायन उद्योग मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?


A) कटनी
B) राजगढ़
C) मंडला
D) मुरैना

View Answer