Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर नहीं बहती है?


A) वर्धा
B) बेनगंगा
C) बारना
D) माही

Answer : D

Description :


वर्धा, बेनगंगा तथा बारना तीनों नदियों का प्रवाह उत्तर से दक्षिण की ओर है, जबकि माही पूर्व (धार) से निकलकर पश्चिम (गुजरात) में बहती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है-


A) धूपगढ़
B) सिगार
C) धसारी
D) सिद्ध बाबा

View Answer

Related Questions - 2


2011 में सम्पन्न 34 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने कितने स्वर्ण पदक जीते?


A) 25
B) 30
C) 32
D) 35

View Answer

Related Questions - 3


देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में सबसे अधिक कौन-सा जानवर पाया जाता है?


A) नीलगाय
B) हिरण
C) बाघ
D) चीतल

View Answer