Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर नहीं बहती है?


A) वर्धा
B) बेनगंगा
C) बारना
D) माही

Answer : D

Description :


वर्धा, बेनगंगा तथा बारना तीनों नदियों का प्रवाह उत्तर से दक्षिण की ओर है, जबकि माही पूर्व (धार) से निकलकर पश्चिम (गुजरात) में बहती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के विरोधी दल के प्रथम नेता कौन थे?


A) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
B) विश्वनाथ तमसकर
C) शंकरदयाल शर्मा
D) लीला सेठ जोशी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में जनसंख्या के घटते क्रम वाले नगरों का सही युग्म कौन-सा है?


A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
B) इन्दौर, जबलपुर, सागर
C) इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर
D) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 4


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान ‘तेवर’ ग्राम किस पुराने नगर के नाम से विख्यात् था?


A) त्रिपुरी
B) तेगारी
C) पंचज
D) सुंदरपुर

View Answer