Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या उज्जैन जिले में निवास करती है। प्रदेश के सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या वाले जिलों का विवरण निम्नवत् है-

 

 जिले  एस.सी. %  क्रम
 उज्जैन  26.4%  1
 दतिया  25.5%  2
 टीकमगढ़  25.0%  3
 शाजापुर  23.4%  4
 छतरपुर  23.0%  5

 


Related Questions - 1


प्रसिद्ध ओलिम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे-


A) बाहरी बाएँ
B) सीधा मध्य
C) गोल कीपर
D) सीधे फुट बैक

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह मूलतः एक परामर्शदात्री समिति है
B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?


A) कबड्डी
B) कराटे
C) मलखम्ब
D) हॉकी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) मण्डला
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer