मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -
A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर
Answer : D
Description :
जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या उज्जैन जिले में निवास करती है। प्रदेश के सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या वाले जिलों का विवरण निम्नवत् है-
जिले | एस.सी. % | क्रम |
उज्जैन | 26.4% | 1 |
दतिया | 25.5% | 2 |
टीकमगढ़ | 25.0% | 3 |
शाजापुर | 23.4% | 4 |
छतरपुर | 23.0% | 5 |
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का एकमात्र खेलकूद साप्ताहिक ‘खेल हलचल’ कहाँ से प्रकाशित होता है?
A) भोपाल
B) रायसेन
C) इन्दौर
D) रतलाम
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?
A) 177
B) 188
C) 196
D) 236
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 में एक वोट से विजयी उम्मीदवार कौन है?
A) बाल मुकुंद गौतम
B) विक्रम वर्मा
C) नीना वर्मा
D) सुनीता वेले
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध प्राचीन एवं सांस्कृतिक नगर निम्नलिखित किस नदी के किनारे अवस्थित हैं?
A) सोन
B) बेतवा
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा