Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या उज्जैन जिले में निवास करती है। प्रदेश के सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या वाले जिलों का विवरण निम्नवत् है-

 

 जिले  एस.सी. %  क्रम
 उज्जैन  26.4%  1
 दतिया  25.5%  2
 टीकमगढ़  25.0%  3
 शाजापुर  23.4%  4
 छतरपुर  23.0%  5

 


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के कितने जिलों को जनगणना का आधार बनाया गया?


A) 50
B) 48
C) 46
D) 45

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या कितनी है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer