Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या उज्जैन जिले में निवास करती है। प्रदेश के सर्वाधिक एस.सी. जनसंख्या वाले जिलों का विवरण निम्नवत् है-

 

 जिले  एस.सी. %  क्रम
 उज्जैन  26.4%  1
 दतिया  25.5%  2
 टीकमगढ़  25.0%  3
 शाजापुर  23.4%  4
 छतरपुर  23.0%  5

 


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण है?


A) 75.5 प्रतिशत
B) 78.29 प्रतिशत
C) 83.22 प्रतिशत
D) 85.85 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?


A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 3


देश का प्रथम विकलांग पुनर्वास केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जा रहा है


A) बैतूल
B) बड़वानी
C) जबलपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 4


अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer