Question :

0.6 वर्ष आयु समूह वाला सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?


A) अलीराजपुर
B) धार
C) झाबुआ
D) हरदा

Answer : A

Description :


जिला लिंगानुपात
अलीराजपुर 978
धार 928
झाबुआ 943
हरदा 928

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?


A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 3


शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

View Answer