Question :

प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में स्थित है?


A) उज्जैन
B) सागर
C) छतरपुर
D) रतलाम

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से 15 मील पूर्व की ओर छोटी काली सिंध नदी पर स्थित कायथा (प्राचीन कापिथ्य) नामक ग्राम है। यहाँ से ताम्रपाषाण कालीन सभ्यता के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा जिला लिंगानुपात के मामले में नीचे है?


A) सतना
B) टीकमगढ़
C) छतरपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


कमाल मौला की मस्जिद मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) ग्वालियर
B) हरदा
C) उमरिया
D) धार

View Answer

Related Questions - 4


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुंदरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुनसिंह

View Answer

Related Questions - 5


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

View Answer