Question :

मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है?


A) साड़ी उद्योग
B) बर्तन उद्योग
C) बेकरी उद्योग
D) हस्तशिल्प उद्योग

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में गुना जिले में स्थित चन्देरी, साड़ी उद्योग के लिए जाना जाता है। चंदेरी की साड़ी पूरे देश में प्रसिद्ध है साथ ही जरीकार्य के लिए भी चंदेरी जाना जाता है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?


A) गणतंत्र पर्व
B) भारत पर्व
C) मध्यप्रदेश पर्व
D) स्वाभिमान पर्व

View Answer