Question :

मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है?


A) साड़ी उद्योग
B) बर्तन उद्योग
C) बेकरी उद्योग
D) हस्तशिल्प उद्योग

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में गुना जिले में स्थित चन्देरी, साड़ी उद्योग के लिए जाना जाता है। चंदेरी की साड़ी पूरे देश में प्रसिद्ध है साथ ही जरीकार्य के लिए भी चंदेरी जाना जाता है।


Related Questions - 1


राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात करते हैं?


A) सीथिया
B) झीरी
C) मेंहदीपुर
D) जोसाला

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?


A) 996 किमी.
B) 992 किमी.
C) 870 किमी.
D) 605 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में हीरे किस जिले में मिलते हैं?


A) सिवनी
B) होशंगाबाद
C) गुना
D) पन्ना

View Answer