Question :

वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

Answer : B

Description :


पूर्व में सबसे बड़े जिले (क्षेत्रफल में) छिंदवाड़ा एवं सीधी थे, लेकिन वर्ष 2008 में सीधी जिले में सिंगरौली नामक नया जिला बन जाने से वर्तमान में प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला युग्म छिंदवाड़ा-सागर हो गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सड़कों से जुड़ने वाले गाँवों की संख्या कितनी है?


A) 50,000
B) 45,000
C) 49,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 2


वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?


A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 5


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer