Question :
A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना
Answer : D
निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?
A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना
Answer : D
Description :
इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना अकेले मध्यप्रदेश की परियोजना है, जबकि सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना मध्यप्रदेश तथा राजस्थान की, रिहन्द जल विद्युत परियोजना मध्यप्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त विद्युत परियोजना है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में बाघों की सबसे अधिक संख्या किस राष्ट्रीय उद्यान में है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में हीरों के बड़े भंडार प्राप्त होने का अनुमान है?
A) देवभोग
B) मलाजखण्ड
C) चिरमिरी
D) मेघनगर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का वह कौन-सा नगर है जो पौराणिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) साँची
D) उज्जैन
Related Questions - 4
सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?
A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(अ) नवदाटोली | 1. अशोक के लघु शिलालेख से |
(ब) एरण | 2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से |
(स) त्रिपुरी | 3. सती प्रथा के साक्ष्य से |
(द) गुर्ज्जरा | 4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से |
A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3