Question :

निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना

Answer : D

Description :


इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना अकेले मध्यप्रदेश की परियोजना है, जबकि सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना मध्यप्रदेश तथा राजस्थान की, रिहन्द जल विद्युत परियोजना मध्यप्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त विद्युत परियोजना है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1925
B) 1930
C) 1932
D) 1935

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंच 'ज' अभियान कब से लागू किया गया है?


A) मई, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) अप्रैल, 2007

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे सिंचित जिला कौन है?


A) ग्वालियर
B) छिन्दवाड़ा
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer