Question :

मध्यप्रदेश का वह कौन-सा नगर है जो पौराणिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?


A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) साँची
D) उज्जैन

Answer : D

Description :


उज्जैन नगर पौराणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राचीन भारत में सात पवित्र पुरियों में से एक उज्जैन का संदर्भ वेद, पुराण, रामायण और महाभारत सभी कालों में मिलता है। यहाँ भगवान शंकर ने त्रिपुर नामक राक्षस का वध किया था। यहाँ प्रत्येक बारह वर्ष बाद कुम्भ का मेला लगता है। मौर्यकाल में सम्राट अशोक के वायसराय की यह राजधानी थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?


A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 2


1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था?


A) ढ़िल्लन शाह
B) जवाहर सिंह बुंदेला
C) मानसिंह
D) शहजादा हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 3


संत सिंगाजी किसके समकालीन माने जाते हैं ? 


A) ईसुरी
B) कबीर
C) तुलसीदास
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मथुरा रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोरसायन उद्योग मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?


A) कटनी
B) राजगढ़
C) मंडला
D) मुरैना

View Answer