Question :

मध्यप्रदेश का वह कौन-सा नगर है जो पौराणिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?


A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) साँची
D) उज्जैन

Answer : D

Description :


उज्जैन नगर पौराणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राचीन भारत में सात पवित्र पुरियों में से एक उज्जैन का संदर्भ वेद, पुराण, रामायण और महाभारत सभी कालों में मिलता है। यहाँ भगवान शंकर ने त्रिपुर नामक राक्षस का वध किया था। यहाँ प्रत्येक बारह वर्ष बाद कुम्भ का मेला लगता है। मौर्यकाल में सम्राट अशोक के वायसराय की यह राजधानी थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के इन्दौर निवासी सुशील दोषी निम्नलिखित किस रुप में जाने जाते हैं?


A) क्रिकेट कमेन्ट्रेटर
B) फुटबॉल कमेन्ट्रेटर
C) हॉकी कमेन्ट्रेटर
D) क्रिकेट खिलाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है?


A) रानी अहिल्या बाई
B) रानी सांख्या राजे
C) रानी दुर्गावती
D) रानी अवन्ति बाई

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?


A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खरिया, माड़िया, गोंड, उरांव

View Answer