Question :

सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में स्थित सेंधवा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व भीमा नायक ने किया। क्रांतिकारी भीमा नायक ने मण्डलेश्वर तथा बड़वानी क्षेत्र का भी नेतृत्व किया।


Related Questions - 1


राज्य स्तरीय शिखर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


A) श्रीकांत वर्मा
B) कार्तिक राम
C) डी. जे. जोशी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?


A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?  


A) बावनगजा
B) पावागिरि
C) चित्रकूट
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer

Related Questions - 4


अल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?


A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983

View Answer