Question :

प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश के जिन जिलों में वन क्षेत्र 33% से कम है। उनमें वनारोपण हेतु वर्ष 1976-77 से पंचवन योजना प्रारंभ की गई है।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रुप में विनिर्देष्ट करने का प्रयोजन हैः


A) शीघ्र विचारण
B) समयबद्ध विचारण
C) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 3


पचमढ़ी से सम्बंधित है-


A) धूपगढ़
B) चौरागढ़
C) जटाशंकर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में है?


A) मंडला
B) झाबुआ
C) हरदा
D) गुना

View Answer