Question :

प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश के जिन जिलों में वन क्षेत्र 33% से कम है। उनमें वनारोपण हेतु वर्ष 1976-77 से पंचवन योजना प्रारंभ की गई है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 4


रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के वार्षिक बजट में सबसे अधिक आय का स्रोत क्या है?


A) वन
B) भू-राजस्व
C) खनिज
D) विक्रय-कर

View Answer