Question :

प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश के जिन जिलों में वन क्षेत्र 33% से कम है। उनमें वनारोपण हेतु वर्ष 1976-77 से पंचवन योजना प्रारंभ की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम नहीं है?


A) जी.सी.एफ. जबलपुर (गन कैरेज फैक्ट्री)
B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि.
C) ग्वालियर लेदर फैक्ट्री
D) अल्केलॉयड फैक्ट्री नीमच

View Answer

Related Questions - 3


गुजरी महल किसने बनवाया था?


A) सूरजसेन ने
B) मानसिंह ने
C) तेजकरण ने
D) अकबर ने

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘पशुपति नाथ का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) मंदसौर
B) सिवनी
C) हरदा
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer