Question :
A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में
Answer : B
प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?
A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में
Answer : B
Description :
मध्य प्रदेश के जिन जिलों में वन क्षेत्र 33% से कम है। उनमें वनारोपण हेतु वर्ष 1976-77 से पंचवन योजना प्रारंभ की गई है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-
A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय
Related Questions - 2
मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?
A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4