Question :

प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश के जिन जिलों में वन क्षेत्र 33% से कम है। उनमें वनारोपण हेतु वर्ष 1976-77 से पंचवन योजना प्रारंभ की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रतिवर्ष निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) ओजस्वी अलंकरण
B) वागीश्वरी पुरस्कार
C) तरुण कुमार भादुड़ी पुरस्कार
D) डॉ. राधा कृष्णन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?


A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer