Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी विद्यार्थियों में निहित खेल प्रतिभा को निखारने एवं विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में दो नवीन क्रीड़ा परिसरों की स्थापना प्रदेश के बैतूल तथा खण्डवा जिले में करने की घोषणा 19 मई, 2007 को की है।


Related Questions - 1


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?


A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127

View Answer