मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?
A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी विद्यार्थियों में निहित खेल प्रतिभा को निखारने एवं विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में दो नवीन क्रीड़ा परिसरों की स्थापना प्रदेश के बैतूल तथा खण्डवा जिले में करने की घोषणा 19 मई, 2007 को की है।
Related Questions - 1
सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?
A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील
Related Questions - 2
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्यपाल राज्य कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख होता है
B) राज्यपाल राज्य में केन्द्र का प्रतिनिधि होता है
C) राज्यपाल राज्य मंत्रिपरिषद् की मन्त्रणा से कार्य करता है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का लोक नृत्य है?
A) झाबुआ
B) शहडोल
C) सीधी
D) मण्डला
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) काशी प्रसाद पांडेय
B) तेजपाल टेंमरे
C) पं. कुंजीलाल दुबे
D) गुलशेर अहमद