Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी विद्यार्थियों में निहित खेल प्रतिभा को निखारने एवं विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में दो नवीन क्रीड़ा परिसरों की स्थापना प्रदेश के बैतूल तथा खण्डवा जिले में करने की घोषणा 19 मई, 2007 को की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-


A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस के परामर्श द्वारा की जाती है?


A) संघ मंत्रिपरिषद्
B) प्रधानमंत्री
C) राज्य के मुख्यमंत्री
D) राज्य मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 4


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-


A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता

View Answer