Question :

मध्यप्रदेश में भारतीय जीवन बीमा निगम का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : B

Description :


भारतीय जीवन बीमा का मुख्यालय मुम्बई में है. इसके सात क्षेत्रीय केन्द्र हैं जिसमें से एक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।


Related Questions - 1


किस वर्ष में महमूद गजनवी ने ग्वालियर पर कब्जा किया था?


A) 1019
B) 1121
C) 1201
D) 1022

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी?


A) 1961 से 66
B) 1962 से 67
C) 1963 से 68
D) 1964 से 69

View Answer

Related Questions - 3


भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?


A) मध्य उच्च प्रदेश
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
D) मैकल पर्वत

View Answer

Related Questions - 4


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी

View Answer