Question :

मध्यप्रदेश में भारतीय जीवन बीमा निगम का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : B

Description :


भारतीय जीवन बीमा का मुख्यालय मुम्बई में है. इसके सात क्षेत्रीय केन्द्र हैं जिसमें से एक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 2


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास सम्मान किस विभाग द्वारा दिया जाता है?


A) मानव संसाधन
B) खेल मंत्रालय
C) संस्कृति मंत्रालय
D) कृषि मंत्रालय

View Answer