Question :

मध्यप्रदेश में भारतीय जीवन बीमा निगम का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : B

Description :


भारतीय जीवन बीमा का मुख्यालय मुम्बई में है. इसके सात क्षेत्रीय केन्द्र हैं जिसमें से एक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) सीतामऊ (मंदसौर)
C) नीमच (मंदसौर)
D) जावरा (मुरैना)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से प्रदेश की किस महिला को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) रोहिणी भंवर
B) राधा रोहतगी
C) सुनैना चहल
D) अनन्या कुमारी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

View Answer