Question :

किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?


A) नहपान
B) भूमक
C) पलुमावी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


शक (क्षहरात) वंश के प्रथम शासक भूमक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं जिससे पता चलता है कि यह भू-भाग क्षहरात शासक भूमक के अधीन रहा होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में अल्पावधि कृषि फसल ऋण किस दर पर दिया जाना तय हुआ है?


A) 10%
B) 5%
C) 8%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 3


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?


A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलकर समुद्र में जिस क्षेत्र में मिलती है, उसका नाम क्या है?


A) कच्छ की खाड़ी
B) खम्भात की खाड़ी
C) मन्नार की खाड़ी
D) बंगाल की खाड़ी

View Answer