किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?
A) नहपान
B) भूमक
C) पलुमावी
D) उपर्युक्त सभी
Answer : B
Description :
शक (क्षहरात) वंश के प्रथम शासक भूमक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं जिससे पता चलता है कि यह भू-भाग क्षहरात शासक भूमक के अधीन रहा होगा।
Related Questions - 1
पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है-
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) राज्य विधान मंडल
D) उच्च न्यायालय
Related Questions - 2
केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?
A) पन्ना
B) बान्धवगढ़
C) कान्हा किसली
D) सतपुड़ा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?
1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?
A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन
Related Questions - 5
निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’, पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया था?
A) भगतसिंह
B) चन्द्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) रामप्रसाद बिस्मिल